तिलौथू ।स्थानीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आर्यभट्ट अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन रोहतास जिले के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया । यह स्पेस लैब विशेष रूप से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आज से सौंप दिया गया है । इस अवसर पर डीएम नवीन कुमार ने कहा कि यहां स्पेस लैब खुल जाने के बाद इस जिले के सभी स्कूल के बच्चों को प्रयोगशाला में बैठने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला उच्च तकनी के आर्किटेक्चर इसरो द्वारा संचालित है । कहा की बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षक जिस तरह से इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं, जिसे देखने से ही पता चलता है कि आप सभी शिक्षा के प्रति कितना जागरुक हैं । उन्होंने कहा कि जब पहले हम लोग अपने आंगन या घर के छतो पर बैठते थे तो रात में तारे दिखते दे, दिन में वह तारे चले जाते थे । फिर रात में आते थे और यह सब कैसे होता था ।हम लोग तरह-तरह के चर्चाएं करते रहते थे कि यह सब कैसे होता है । इन सभी बातों को जानने के लिए किसी न किसी साइंटिस्ट या फिर साइंस टीचर से पूछ लिया करते थे की कैसे पृथ्वी चक्कर लगता है और कैसे दिन – रात होता है। पहले इन सभी को जानने के लिए कोई माध्यम नहीं था । उन्होंने कहा कि बिहार वह देश का पहला जगह है जो इस तरह का खगोल में हुआ करता था । उसके बाद मसौढ़ी के बगल में तरेगना एक जगह है वहां आज भी दूरबीन लगी हुई हैं । जहां हम लोग बचपन में वहां जाकर देखा करते थे।
अब यहां इस लैब का उद्घाटन आज हो जाने के बाद इस विद्यालय के ही नहीं पूरे जिले के बच्चे बारी बारी से यहां आएंगे और इससे रूबरू होंगे । इन चीजों को समझेंगे कि कैसा हमारा स्पेस लैब है । जिस तरह से हमारा भारत तरक्की की ओर है, उसके बाद इस जिले के तिलौथू में इस तरह लैब का स्थापना हुआ । लेकिन आज यहां के बच्चे को अब ब्रह्मांड के चमत्कार और इसरो के उल्लेखनीय अंतरिक्ष अभियानों का पता लगाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि विज्ञान के मामले में रसिया और अमेरिका को भारत पीछे छोड़ दिया है । अब इस जिले के बच्चे इस आधुनिक प्रयोगशाला द्वारा प्रदान किए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का मौका मिलेगा । उन्होंने इस जिले के विद्यार्थियों को अध्ययन कक्ष अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान को प्रेरित करने और बढ़ाने की क्षमता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक संजय मौर्या ने की । कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रधानाचार्य मैकू राम ने किया । मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ,उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ,जिला बन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त सासाराम अत्येंद्र कुमार पाल ,एसडीओ डेहरी अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ डेहरी विनीता कुमारी ,वीडियो संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।