डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन/ सासाराम- जिले में 18 और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण होगा. इसके लिए 45 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे. इन पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार कर चुके हैं. विभाग के अनुसार, जिले के करगहर प्रखंड के अंतर्गत सेमरी पंचायत, कल्याणपुर, करगहर, सिवन, रीवा, साहमल खैरा, डेहरी प्रखंड की गंगौली और चकन्हा पंचायत, तिलौथू प्रखंड की रामडिहरा, इंद्रपुरी , तिलौथू पश्चिमी पंचायत, संझौली प्रखंड की अमेठी व मझौली पंचायत, नासरीगंज की परसियां पंचायत, काराकाट पखंड की अमरथा, बढवल और बेनसागर पंचायत, दावथ की उसरी पंचायत सहित कुल 18 पंचायतों में नये पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के क्रियाकलापों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यकतानुसार कार्यालय भवन का निर्माण होना है. एकीकृत प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रही है. इसके आलोक में बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले की उक्त 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया.अब निर्माण की विभागीय प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. उन्होंनो कहा कि पंचायत भवन के निर्माण हो जाने से पंचायत के सभी कार्यों व योजनाओं के कार्य में तेजी आयेगी. ग्रामिणों को पंचायत स्तर के काम को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्हें एक ही छत के नीचे पंचायत स्तर के सभी कार्य पूर्ण और निष्पादन हो जायेगा.
पंचायत सरकार भवन में ये रहेंगी कई सुविधाएं: विभाग के अनुसार , पंचायत सरकार भवन में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए कार्यालय ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/ स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों के लिए हॉल , आमलोगों के लिए स्वागत कक्ष , कम्प्यूटराइज सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, स्टोर पैंट्री और शौचालय का प्रावधान किया गया है. उपयुक्त कार्य के अतिरिक्त बाढ़ व आपदाओं में भी उसका उपयोग किया जा सकेगा.
हर भवन निर्माण पर खर्च होंगे 2.5 करोड़ से अधिक रुपये : पिछले वितीय वर्षो में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में करीब 1.20 करोड़ रुपये ही खर्च होता था. लेकिन इस बार नये वितीय वर्ष में पंचायत सरकार भवन निर्माण का बजट बढ़ाया गया. विभाग के अनुसार इस बार नये वितीय वर्ष में प्रति पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये से अधिक तक खर्च होंगे.