डिजिटल टीम डेहरी ऑन सोन -पटना- रालोजद ने बिहार सरकार पर जातीय गणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शनिवार को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल से राजभवन मार्च निकाला गया । जेपी गोलंबर के पास पुलिस प्रशासन ने मार्च को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की । पर रालोजद नेता बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए डाकबंगला की ओर से बढ़ गए। मार्च में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे पर धरना दिया व प्रदर्शन किया । पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय गणना के आंकड़ों को पूरी तरह अव्यवहारिक बताया और राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की । बाद में दंडाधिकारी के संरक्षण में पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय शिष्टमंडल राजभवन पहुंचा और राज्पाल को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा , राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, उपाध्यक्ष डॉ. रणविजय सिंह, जितेंद्र नाथ पटेल,ई. शंभूनाथ सिंन्हा,फजल इमाम मल्लिकव अन्य नेता शामिल थे। मार्च में प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, मदन चौधरी, अंगद कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा शामिल हुए।