डिजिटल टीम ,डेहरी ऑन सोन -डेहरी- पूजा समिति सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि दुर्गा पूजा करने वालों को हर हाल में
25 अक्टूबर तक प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। साथ ही जलभरी या विसर्जन में डीजे या साउंड बॉक्स का प्रयोग नहीं होगा। उक्त बातें डेहरी नगर के न्यू डिलियां स्थित थाना के टीओपी व डालमियानगर थाना में शांति समिति के बैठक में कही। एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीएम व डीएसपी विनीता कुमारी ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समितियों को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। ध्वनि विस्तारण यंत्र के प्रयोग में केवल हौरन की अनुमति दी जाएगी। किसी भी हाल में डीजे या साउंड बॉक्स का उपयोग नहीं होगा। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन
एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था करनी होगी। बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ ने सभी पूजा समितियों से अपने- अपने स्वयंसेवकों की सूची थाना को सौंपने, रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने व बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही दुर्गा पूजा कार्यक्रम और विसर्जन की निगरानी के लिए सीसीटीवी पर ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया जाएगा।एसडीएम ने उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि लअभी से ही साफई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए । इसके लिए विशेष टीम गठित करें।
बैठक में ये सभी लोग रहे उपस्थित– बैठक में थानाध्यक्ष राजीव रजंन, संजय सिंह बाला, गुड्डु चंद्रवंशी, उमाशंकर पाडेय आदि उपस्थित थे। वही डालमियानगर थाना में सीओ अनामिका कुमारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति के बैठक हुई। थानाध्यक्ष खुशी राज ने कहा कि पूजा में सुरक्षा के इंतजाम किेए जाएंगे।