
डेहरी-आन-सोन ( रोहतास)
मातृशक्ति के आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र पर शहर व आसपास के ग्रामीण इलाको में सोन नदी से कलश में जलभरी को ले रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ा । पूजा पंडालो में कलश स्थापित कर शैलपुत्री की पूजा की गई ।
बिभिन्न पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जो शहर के मुख्य मार्ग होते एनिकट सोन तट पहुंचे। शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओ ने भी भाग लिया । शहर के बिभिन्न पूजा समितियों जय शिव कला मंदिर, काली कला मन्दिर , माँ बैष्णव क्लब , माँ प्रकेश्वरी मंदिर , राजपूतान मुहल्ला काली मन्दिर , न्यू एरिया पूजा समिति , नेहरू मेमोरियल क्लब , नटराज कला परिषद , पूजा समिति गंगौली पूजा समिति , डालमियानगर रोहतास क्लब ,तार बंगला, बारह पत्थर दुर्गा मंदिर, रेलवे गुमटी पाली रोड, स्टेशन रोड, न्यू एरिया बाबा नगरी दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा में एनीकट हनुमान घाट पर सोन नद के तट से जल लेकर पूजा स्थल पर पहुंची।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के दुर्गा मईया की जयकारे से शहर गुंजायमान हुआ।जल भरी कर लोग पूजा पंडाल पहुंचे ।
मंत्रो के बीच कलश को पंडाल में स्थापित किया । कलश स्थापित करने के बाद शैलपुत्री की पूजा की । घरो में भी श्रद्धालु कलश स्थापित करने को ले भी भारी संख्या में लोग जल हेतु एनीकट पहुचे ।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के दुर्गा मईया की जयकारे से शहर गुंजायमान हुआ ।
एनीकट घाट पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी , थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ तैनात थे ।मौके पर गोताखोर को भी तैनात कर रखा गया था।
प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के जल भरी को शोभायात्रा निकली
शहर के राजपूतान मोहल्ला स्थित पौराणिक काली स्थान परिसर में मां दुर्गा ,पवनसुत हनुमान, गणेश व शिव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को जल भरी को शोभायात्रा निकाली गई।
वार्ड 26 स्थित इस कालीस्थान का जिक्र 1911 के नशे में भी है। मोहल्ले के प्रबुद्ध जनों ने शंकर विजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित कर काली स्थान की भूमि का सीमांकन कराया गया । वहां मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का आज से प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की गई। जल भारी कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं शहर के कचौड़ी गली ,मुख्य मार्ग पुरानी जीटी रोड, कर्पूरी चौक होते सोन तट पहुंचे वेदमंत्रों के साथ पवित्र जल को कलश में लिया और पुनः मंदिर वापस लौट आए। गाजे बाजे के साथ एक ही परिधान में महिलाओं का शामिल होना आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
शोभायात्रा में वार्ड पार्षद उषा देवी, महेंद्र सिंह, अवध सिंह, अशोक पाठक समेत शहर के गणमान्य लोग भी शामिल थे।