डिजिटल टीम डेहरी ऑन सोन /सासाराम-सभी कोटि के सरकारी विद्यालययों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि नामांकित बच्चों की उपस्थिति सरकारी विद्यालयों में बढ़े । पिछले माह की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि 190 से ज्यादा सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 फिसदी से कम पाई गई थी । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा कुछ दिन पहले ही निर्देस दिया गया था कि जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम है या लगातार गायब रहते हैं या मासिक व अर्ध्दवार्षिक परिक्षाओं से भी गायब रहे हैं। उनके नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जाए । जिसे ले जिला शिक्षा विभाग एक्टिव मोड में है। ऐसे में लगातार विद्यालयों से गायब रहने वाले 60373 छात्रों के नामांकन को विभाग द्वारा रद्द किया गया है। जिला शिक्षा विभाग के इस रुख से सरकारी विद्यालयों में हड़कंप मचा है। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 52723 छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 8344 के
नामांकन रद्द किये गये हैं। लगातार मिल रहे दिशा निर्देश के तीन महीने के बाद स्कूलों से गायब छात्रों पर कारवाई शुरु गई है।बताया जाता है कि जिले में 285 उच्च व 221 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग दो लाख छात्र नामांकित है। जांच के दौरान इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम मिल रही है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग की इस पर विशेष नजर है। उधर शिक्षा विभाग द्वारा 13 अक्टूबर से ही अभियान चलाकर विद्यालयों से गायब रहने वाले छात्रों के नामांकन को रद्द करने का कार्य शुरु किया किया है। अगले 18 अक्टूबर तक अभियान के तहत लंबे समय से विद्यालयों से गायब रहने वाले छात्रों के नामांकन रद्द किये जाएंगे। मासिक परिक्षाओं से गायब 1223 छात्रों का नामांकन रद्द: जिला शिक्षा विभाग की उच्च और उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर विशेष नजर है। यही वजह है कि अब इन विद्यालयों में मासिक परिक्षा की शुरुआत की गई है। सितंबर में हुई मासिक परिक्षा से गायब रहने वाले 1223 छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं जिला शिक्षा विभाग में स्पष्ट किया है कि 26 अक्टूबर से मासिक परिक्षा आयोजित की जाएगी । इस परिक्षा से भी गायब रहने वाले छात्रों के भी नामांकन रद्द किये जाएंगे