
डेहरी आन सोन रोहतास
स्थानीय बारह पत्थर स्थित राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी के आवास पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कु सहनी, डाक्टर अनिल कुमार साहनी विधायक कुढ़नी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत गुड्डू चंद्रवंशी के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी अपने संबोधन में कहां की लालू नीतीश की जातीय गणना के कारवां को भाजपा की साजिश भी नहीं रोक सकती। राजद को आगे बढ़ाना है और सशक्त करना है।भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है। दुसरी ओर कुढ़नी विधायक डाक्टर अनिल कुमार साहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना पूरे बिहार के दर्पण को बदलने का काम करेगा ।
वहीं राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बिहार में जातिगत गणना करने के संकल्प को आगे बढ़ाया। लालू तेजस्वी पिछड़ा अति पिछड़ा तथा गरीबों के विकास के लिए संघर्ष करते रहे।मौके पर धनंजय यादव, धीरज चौधरी, मंटू चौधरी, शिवपूजन शास्त्री, प्रकाश पासवान, दीपक चंद्रवंशी, विपिन यादव ,सहित प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।