
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर सासाराम, अनुमडलीय विधिक सेवा समिति विक्रमगंज एवं डिहरी-ऑन- सोन में होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में न्यायालय से संबंधित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों के बीच चर्चा की गयी। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने न्यायालय से संबंधित सुलहनीय वादों की सूची चिन्हित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास
सासाराम को उपलब्ध करायें। जिससे संबंधित न्यायालय में पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा नोटिस बनाया जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में श्री संतोष कुमार सी०जे०एम०, श्री उमेश राय सब जज-1, श्री राकेश कुमार, श्री विद्यानन्द सागर, श्री दामोदर कुमार, श्री अमित कुमार पाण्डेय सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित
रहे।