
तिलौथू।रोहतास
तिलौथू – रोहतास मुख्य पथ पर चंदौली गांव के समीप एक करवट ट्रक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक कर पर सवार कुछ परिवार के लोग रोहतास की तरफ जा रहे थे जबकि चितौली गांव के समीप एक बच्चे को बचाने में कर ड्राइवर ने एक ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कर में सवार एक महिला एवं एक पुरुष बुरी तरह जख्मी हो गए इस संबंध में घायलों को अमझौर पुलिस एवं ग्रामीणों के द्वारा तिलौथू पीएससी में भर्ती कराया गया । तिलौथू पीएससी के डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया की एक फातिमा 40 वर्ष नामक महिला तथा उसके पति अतीक अहमद को चोट लगी थी जिसका इलाज किया गया एवं बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।