
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन रोहतास के द्वारा जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पदाधिकारी रोहतास नवीन कुमार ने दीप जलाकर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर जिले के 19 प्रखंडों से लगभग 100 विद्यालयो से 700 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा ले जिलाधिकारी का अभिवादन किया उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप खेल को अपने जीवन का अंग बनाएं और अनुशासन पूर्वक खेल में हिस्सा लें और अपने जिले राज्य और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री शेखर आनंद ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर नगर आयुक्त सासाराम यतीद्र पाल ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रज्ञा ने बुके देकर किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर होगा जहां वे प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक विनय कृष्ण ने किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिले के लगभग 50 शारीरिक शिक्षक/ शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन किया गया था। अंत मे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण ।कबड्डी के बालिका अंडर-14आयु वर्ग में मध्य विद्यालय मलवार ने मध्य विद्यालय नकटी दावथ को डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज ने प्रज्ञा निकेतन को उच्च माध्यमिक विद्यालय आकाशी को भी डीएवी बिक्रमगंज ने पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। समाचार लिखे जाने तक रग्बी की प्रतियोगिताएं उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडा चितौली में चल रही थी।
बालिका अंडर 14 कबड्डी के पहले मैच में हाई स्कूल बडी ने उच्च विद्यालय डी ए वी, सेमरा ने ग्लोबल स्कूल दिनारा को, प्लस टू उच्च विद्यालय कोचस ने प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय चेनारी को पराजित किया हाई स्कूल तकिया ने उच्च विद्यालय बभनी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 10:0 बजे से आरंभ होगी प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसमें जयशंकर कुमार, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी,वरुण कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा दुबे, करण कुमार, हरेंद्र कुमार , नरेंद्र कुमार,रहे।