
बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा पटना में आगामी 3,4,5 नवंबर को होने वाले फोटो वीडियो एक्सपो का पोस्टर विमोचन डेहरी में हुआ। पटना से आए बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश एवं सामान्य सचिव गणेश कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार का स्वागत डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने संस्था के पदाधिकारी एवम सदस्यों के साथ मिलकर किया ।
संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया की हर साल पटना में फोटो,वीडियो एक्सपो लगता है जिसमे देश के हर कोने से फोटोग्राफरों का जमावड़ा लगता है। यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है। डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल ने बताया की इस तरह के आयोजन से हम सभी फोटोग्राफरों को बहुत लाभ मिलता है। नया चीज सीखने को मिलता है। मार्केट में क्या नया है इसका भी पता चलता है। मौके पर संस्था के सोनू कुमार, ऋषि निषाद, पंकज कुमार, अमर कुमार, जितेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार मौजूद रहें।