कैमूर में 20 हाईटेक न्यायालय भवन समेत 3 भवनों का पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया उद्घाटन। 46 करोड़ की लागत से बना है 3 कोर्ट भवन,हाजत भवन और अमिनिटी भवन ।
कैमूर को मिली बडी सौगात। नए सिविल कोर्ट भवन का हुआ उद्घाटन। उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश, महाधिवक्ता और डीआईजी, डीएम, एसपी रहे शामिल।
डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर)। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय भभुआ के नए भवन का उद्घाटन उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन एवं उच्च न्यायालय के अन्य मूर्तियों के द्वारा किया गया। जिसमें 20 न्यायालय भवन, हाजत भवन और एमेनिटी भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने कहा कि भभुआ न्यायालय के लिए आज का दिन गौरवशाली दिन है। यहां 28 न्यायिक पदाधिकारी कार्यरत हैं। जहाँ 20 अतिरिक्त कोर्ट रूम समेत हाजत भवन और अमिनिटी भवन बना है। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी रेस्पांसिबलिटी है कि कोर्ट पद्धति में डिजिटलाइजेशन कार्य हो।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह ने कहा कि हम लोग आज दो मंदिर में गए पहला मंदिर माता मुंडेश्वरी तथा दूसरा मंदिर कोर्ट परिसर है। जहां हम लोग आए हैं। उन्होंने इसकी शुद्धता बरकरार रखने तथा कोई गंदगी नहीं फैले इसके लिए भी लोगों से आह्वान किया और कहा कि व्यक्तिगत रूप से शुद्धता बरकरार रहे। उन्होंने अधिवक्ताओं से सामाजिक रूप से एक्टिव होने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जेल में रहने वालों को सुरक्षा मानवाधिकार की रक्षा करना है। भभुआ पहला जिला था जहां सारे ऑर्डर ऑनलाइन अपलोड होते थे।
एडवोकेट जनरल महाधिवक्ता प्रशांत कुमार पीके शाही ने संबोधन में कहा कि प्रजातंत्र मजबूत इसलिए है कि हमारी न्यायपालिका मजबूत है। आजादी से आज तक न्यायपालिका ने अपना भूमिका निभाया है। उन्होंने न्यायालय में आधारभूत संरचना की कमी जैसे कोर्ट रूम एवं अन्य की कमी को दूर करने की बात कही। कहा कि नवनिर्मित मॉडल कारा भभुआ में बनकर तैयार है. जिसके निर्माण की जिम्मेदारी आधारभूत संरचना विकास विभाग को दी गई है।
मुख्य न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट के विनोद चंद्रन समेत सभी न्यायाधीश एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य न्यायाधीश का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर ने किया। अतिथियों को पुष्प कुछ एवं अंगवस्त्र तथा प्रतिक्षण देकर स्वागत किया गया। इसके बाद कलाकारों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। संबोधन के बाद राष्ट्रगान गाया गया और विभिन्न न्यायालय भवन तथा इम्यूनिटी भवन और हजरत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।