
कछवां (रोहतास) कछवां थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य ग्रामीणों से पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी असमाजिक तत्वो द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है या फिर कोई संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। डीजे का उपयोग होंते पकड़े जाने पर समिति व डीजे संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा के दौरान पर्याप्त विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी। पूरी व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर होगी। बैठक में अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, शशिकांत तिवारी, राजू सिंह, राजेश कुमार व धर्मेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।