
कछवां (रोहतास) कछवां स्थित के रामलीला मैदान में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कछवां के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय रामलीला के सातवें दिन का मंचन हुआ। उद्घाटन कछवां के थानाध्यक्ष मितेश कुमार, नोखा विधानसभा के भाजपा प्रभारी चंदन प्रताप सिंह, मंदिर अध्यक्ष धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगवान की आरती कर किया। लीला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर मंदिर समिति की अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि रामलीला समिति का यह आयोजन सनातन संस्कृति को मानने वाले के लिए गौरव का विषय हैं। रामलीला के माध्यम से कलाकार रामायण के जीवंत प्रस्तुति कर हम सबको अपनी परंपरा व संस्कृति से जोड़ने का काम कर हैं। आज प्रतिकूल मौसम के बावजूद काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित हुए।जो भक्तो के सनातन प्रेम को दर्शाता है। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने कहा कि रामलीला के प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से किया जा रहा है ताकि लोगों सपरिवार इस आयोजन में भाग लेकर रामलीला देखे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नही हो। इसलिए महिला पुरुष दर वोलेंटियर तैनात हैं।
रामलीला के सात दिन वृंदावन की प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा दिग्विजय एवं पृथ्वी पुकार की मनोरम प्रस्तुति की गई। रामलीला को देखने के लिए महिला-पुरुष भक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी रही। इस अवसर पर सचिव प्रेमचंद साह, साहुल शर्मा, सरोज साह, दरोगा सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, दिनेश यादव के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल, तेजस एवं सनातन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। रामलीला में रामजन्म, विश्वामित्र आगमन एवं ताड़का वध आदि की प्रस्तुति होगी।