डेहरी के पाली रोड स्थित लंदन GIRLS में फेस्टिवल के मौके पर सेल लगा हुआ है। खरीददारी पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है। मेट्रो सीटिज के पैट्रन पर कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया गया है। जहां किफायती दाम पर बच्चों और महिलाओं के कपड़ों के साथ ही श्रृंगार के सामान और दुल्हन के सजावट की विशेष सुविधा है। प्रबंधक का कहना है कि शादी ब्याह के मौके पर लोगों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े उचित मूल्य पर मिलता है। जिसके लिए अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।