
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
ग्रामीण व शहर से विलुप्त हो रही नाटक तथा नौटंकी, उक्त बातें औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के बर्डी कला ग्राम में नवयुवक दुर्गा क्लब के द्वारा आयोजित नाटक ,नौटंकी प्यार की जीत, फूलन देवी, जुल्म की रोटी, का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करने के उपरांत जदयू के वरिष्ठ नेता वरीय चिकित्सक डॉक्टर निर्मल सिंह कुशवाहा ने कहा। उन्होंने कहा कि नवयुवक दुर्गा क्लब के द्वारा करीब सौ वर्षों से बर्डी कला ग्राम में मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर नाटक नौटंकी का आयोजन भी कराया जाता है। इसके लिए मैं क्लब के सदस्यों तथा ग्रामवासियों को धन्यवाद देता हूं, जो आज के परिवेश में ये सब विलुप्त के कारागार पर हैं। उन्होंने क्लब के अध्यक्ष गोविंद महतो पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम बैठा, सहयोग कर्ता रमाशंकर महतो, रंजीत मेहता, अशोक मेहता, आनंद प्रसाद, सूर्य देव पासवान, धर्मेंद्र ठाकुर, कन्हाई महतो, मिथिलेश मेहता, को बधाई दी।
कार्यक्रम में पहुंचे जिला परिषद धनंजय सिंह ,पंचायत के मुखिया मनजीत सिंह, पंचायत समिति रमेश गुप्ता, सरपंच आनंद प्रसाद, शंकर सिंह , जदयू जिला महासचिव नीरज कुमार सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। नौटंकी के कलाकार धर्मेंद्र ठाकुर हरिवंश मेहता कुंदन पासवान आनंद मेहता भूषण मेहता सकलदीप मेहता अजय मेहता धनंजय मेहता सूरज कुमार नीरज मेहता सुरेंद्र साहू मनीष रजत अंकित मेहता ने प्यार की जीत नमक नौटंकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुड़ कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।