
मोहनिया थाना क्षेत्र के उगहनीडीह गांव में 1.32 लाख वोल्ट के बिजली के पोल पर चढ़कर घंटो एक व्यक्ति ने किया हंगामा,सूचना पर स्थानीय लोगों की जुटी भीड़ पहुंची मोहनिया पुलिस कड़ी मसक्कत के बाद उतारा गया,स्थानीय लोगों की माने तो पोल पर चढ़ा व्यक्ति अपनी पत्नी को बुलाने की मांग पर अड़ा था,जो दिमाग से अर्धविक्षिप्त बताया जाता है जिसे झाड़ – फूंक करवाने के लिए परिजन लाए हुए थे ।