
नाटक के पात्र व पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र पासवान ने बताया कि दुर्गा पूजा में करीब डेढ़ सौ वर्षो से यहां नाटक का आयोजन किया जाता है हमारे पूर्वजों के द्वारा ही ग्रामीण ही नाटक का पात्र रहते है। समाज में फैलीकृतियों को नाटक का माध्यम से दिखाकर लोगों को जागरूक करना तथा कृतियों को समाप्त करने का प्रयास किया जाता है दुर्गा पूजा के नवमी के रात्रि में ऐलेबेन स्टार क्लब के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया की डायरेक्टर रामकुमार पासवान सतीश कुमार के द्वारा ( ई घर अब ना बटाई) नाटक में कलाकार सत्येंद्र नारायण सिंह जितेंद्र पासवान सुदामा पासवान राजेंद्र रवि दिनेश पासवान अभिषेक कुमार सुधीर पासवान उपेंद्र साहू रजनीश पासवान मनीष पासवान विजेंद्र पासवान उपेंद्र पासवान कुंदन पासवान परशुराम पासवान मुन्ना पासवान सहित कई कलाकारों ने नाटक में हिस्सा लिया। नाटक देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण महिला बच्चे पूरी रात बैठकर नाटक का आनंद लेते रहे।
अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से विलुप्त हो रहा है नाटक, हमारे गांव के पूर्वज तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद से आज भी तीन दिवसीय नाटक का आयोजन नवरात्र में किया जाता है। नाटक कल का आयोजन से अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता को संयोजक रखने का एक नायाब तरीका है क्लब के उपेंद्र पासवान गोविंद पासवान शिशु राज पासवान सुनील ठाकुर रणधीर ठाकुर राहुल सिंह मुन्ना सिंह रमेश चौधरी मुन्ना पासवान सहित पूरे ग्रामीण का सहयोग रहता है। वही गांव के मुन्ना कुमार सिंह रमेश चौधरी राजकुमार चिंटू कुमार वीरेंद्र पासवान सुदामा पासवान श्याम राज शिवम मिश्रा अभिषेक बालक वीरेंद्र चौधरी कलाकारों के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है।