डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एनडीए के पूर्व प्रत्याशी सह रालोजद नेता रिंकू सोनी ने डेहरी के विधायक फतेह बहादुर के बयान की निंदा की है। कहा है कि मां दुर्गा को काल्पनिक बताने के साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग करना स्वीकार्य नहीं है. देवी देवताओं के बारे में जो बातें कहीं जा रही है उससे समाज का हर तबका काफी मर्माहट है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक को लगता है कि हिंदू धर्म के देवी देवता काल्पनिक हैं तो औपचारिक मंच से यह घोषणा कर दें कि वह हिंदू नहीं है। अगर वह अपने आप को धर्म परिवर्तन कर लिए हो उसकी भी घोषणा औपचारिक मंच से होनी चाहिए ना कि हिंदू धर्म के आस्था के प्रति इस तरह के टीका टिप्पणी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डेहरी की जनता शांति सद्भाव पर विश्वास करती है जबकि इस तरह की टिप्पणी सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रही है।
बताया 33 करोड़ देवी देवता नहीं है यह है पूरी सच्चाई
उन्होंने कहा कि विधायक गलत बयानबाजी कर रहे हैं। 33 कोटी देवी देवताओं को 33 करोड़ देवी देवता बताया जा रहा है. उनको जानकारी के लिए बता दु की 33 कोटी है करोड़ नहीं जिसमें वासु, धरध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष, रुद्र, हरबहुरुप, त्रयंबक, अपराजिता, बृषाकापि, शंभू, कपार्दी, रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली शामिल है। इस तरह कुल हुए 12+8+11+2 = 33 कोटि देवी-देवता। उन्होंने कहा कि राजद का पुराना कर्तव्य रहा है कि समाज में विद्वेष की भावना को बढाया जाए। सोनी ने राजद विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। रोष व्यक्त करने वालों में रालोजद के प्रदेश युवा महासचिव विशाल सिंह, सुरेंद्र ठाकुर के अलावा अन्य लोग ने इसकी काफी निंदा की है।
विधायक के अमर्यादित टिप्पणी से मचा है बवाल, देखें वीडियो