डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सड़क दुर्घटना पर लोगों को जागरुक करते हुए मध्य विद्यालय शिवगंज के बच्चे आज विद्यालय से बाहर निकाल कर बच्चों ने गाड़ी चालकों को हेलमेट पहनकर चलने एवं सीट बेल्ट लगाकर चलने की सलाह दी । बच्चों ज़ेबरा क्रॉसिंग पार करने के लिए भी सीख। बच्चे खुद आज डिवाइडर के रूप में सड़क पर मौजूद थे। सुरक्षित शनिवार का कार्यक्रम था। सुरक्षित शनिवार के तहत सड़क दुर्घटना से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण मध्य विद्यालय शिवगंज के छात्रों ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तनवीर अख्तर एवं श्रीमती विभा रानी मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तथा विद्यालय के बाल संसद मीना मंच एवं इको क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।