तेल अवीव, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने कहा है कि हमास से निपटने के बाद इजरायल अपना पूरा ध्यान हिजबुल्लाह पर केंद्रित करेगा। हनेग्बी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते कहा कि इजरायली सेना लेबनान में रक्षात्मक मुद्रा अपना रही है, ताकि वह अपनी सेना को ज्यादा आगे न बढ़ाए, क्योंकि वह गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्ध लड़ रही है।
हनेग्बी ने कहा कि हमास से निपटने के बाद इजरायल हमास के खिलाफ सीखे गए सबक को हिजबुल्लाह पर लागू करेगा इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमले को नाकाम करने के लिए लेबनान क्षेत्र में कई मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने भी कहा है कि सैन्य बल इस समय गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।