रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के बीआरसी भवन के पास बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता डीएम नवीन कुमार ने की। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि बिहार सरकार आमजन के विकास के लिए विकास योजनाओं को चला रही है। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास शहर की तर्ज पर हो इसके लिए हमेशा काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण किसान के लिए बिजली, मछली पालन के लिए तालाब और पौधें उपलब्ध करा रही है। जबकि मजदूरों के हित के लिए भी योजनाओं को चला रही है। जिसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे इसका प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि विकास मित्र दलित, महादलित तबके तक सराकारी योजनाओं की जानकारी दे और साथ ही साथ हर तरीके से सहयोग करें।
चिकित्सा व्यवस्था को किया जाएगा दूरुस्त
डीएम ने कहा कि हर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है। चिकित्सक जाते हैं कि नहीं इसकी जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि अस्पताल मे 153 तरह की दवाएं उपलब्ध की गयी है। गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार टीएचआर पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है ।ग्रामीण जनता को जागरूक करें 102 नंबर पर डायल कर अस्पताल की सारी सुविधा ले सकते हैं । आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने नल जल योजना का लाभ नही पहुंचने, जमीन अतिक्रमण, नाली का पानी से हो रही बर्बादी, आधार कार्ड मे घुस लेने, बंदोबस्त जमीन को बेचने, तिउरा पंचायत मे किसानों का बीस साल से राजस्व रसीद नही निर्गत होने आदि कई प्रकार के मुद्दे उठे।
समाजसेवी बसंत कुमार ने अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड व महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग की। समाजसेवी बसंत कुमार रमेंद राम रविंद्र राम श्रीराम सिंह ने अतिथियों को शाॅल से सम्मानित किया। मौके पर डीडीसी शेखर आनंद ,एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सिविल सर्जन केंएन तिवारी,डीसीएलआर एहसान अहमद, एलइओ सर्वेश पांडेय, जिप सदस्य सुदामा राम, बीडीओ मेहनाज जवीन सीओ रामप्रवेश राम, भानू मिश्र, सनोज राय, बलराम सिंह, रणधीर कुमार उज्जवल दूबे राजेश यादव, दयाशंकर, रामप्रवेश पासवान,सच्चिदानंद साह, बंदे तिवारी, चांद चौबे, दीपक चौबे, गुलबहार खां,नगीना यादव आदि थे।