
डिजिटल टीम, तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू के राधा शांता महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद दुबे की विदाई समारोह आयोजित हुई। इस दौरान उनके पैतृक गांव दुर्गापुर से सैकड़ो की संख्या में उनके स्नेहिक स्वजन के साथ ही साथ बाहर से मित्रगण भी इस कार्यक्रम में भाग लिए। मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि एसबीआई की स्थानीय शाखा के प्रबंधक कुणाल कुमार मौजूद थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार दुबे, डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. अजय प्रकाश सिंह एवं विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृति हर किसी के जीवन में अनिवार्य है। वाणिज्य संकाय में पदस्थापित रहे शिक्षक ने अपनी मेधा के माध्यम से बच्चों के जीवन को बदलने में सकारात्मक भूमिका निभाई।
मंच संचालन प्रो. गुलाम हैदर ने शेरो शायरी के माध्यम से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियो ने डॉक्टर दुबे को फूल माला पहनाई। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक ने अपने सभी सहकर्मियों को पॉकेट डायरी और कलम भेंट में देकर अभिवादन किया।