
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में बुधवार को अंदर ट्रायल रिव्यू कमिटी विशेष अभियान 2023 से संबंधित चौथी बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जेल अधीक्षक मंडल कारा सासाराम एवं जेलर बिक्रमगंज उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी या उनका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि वैसे बंदी जिनको समझौता के आधार पर या गंभीर बीमारी होने या जो अपनी सजा की आधी या एक चौथाई पुरी कर लिए हो उन्हें इस अभियान के तहत कारा से मुक्त करने का प्रावधान है। इस अभियान के तहत कल 23 बंदियों को कारा से मुक्त किया गया एवं कुल 12 बांधों को रिहाई के लिए अनुशंसा किया गया।