
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। इंद्रपुरी क्षेत्र के चकन्हा पंचायत अंतर्गत बडीहा गांव स्थित मां राजेश्वरी दुर्गा मंदिर के समीप डेहरी ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम पुतला को पूरा गांव भ्रमण कराया गया। इस दौरान फतेह बहादुर सिंह मुर्दाबाद , भारत माता की जय एवं दुर्गा माता की जय का नारा लगाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव ने बताते हुए कहा कि जिस तरह वर्तमान विधायक ने मां दुर्गा को अनाप-शनाप कहकर सनातन धर्म के लोगों के आस्था पर गहरी चोट पहुंची है। इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को संज्ञान लेना चाहिए था। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आनंद पांडे, जिला प्रवक्ता व मंडल प्रभारी कन्हैया सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक सोनी ,महामंत्री रविशंकर राय ,संजीव गुप्ता ,श्रीकांत मिश्रा ,सुमित गुप्ता, विक्की सिंह ,विनोद सिंह, संतोष यादव ,नवल मिश्रा, निर्मल पांडे , रंजीत तिवारी, वार्ड सदस्य गणेश पांडे ,सच्चिदानंद कुमार, अनिल सिंह समेत अन्य लोगों मौजूद थे।
नौहट्टा में भी फूंका गया पुतला
नौहट्टा/रोहतास प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बस स्टैंड पर गुरुवार को भाजपा मंडल एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डेहरी के विधायक के द्वारा मां दुर्गा पर अमर्यादित बयान को लेकर पुतला दहन किया गया। बताया गया की नवरात्र के ठीक बाद डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा हिंदुओं के आस्था मां दुर्गा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर नौहट्टा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक का पुतला दहन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया कि डेहरी विधायक फतेह बहादुर का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। भारत में रह रहे 85 प्रतिशत हिंदुओं के आस्था के साथ डेहरी विधायक खिलवाड़ कर रहे हैं। डेहरी विधायक राजनीतिक फायदा हेतु बयान दिए हैं आज पुतला दहन कर यह संदेश दिया गया कि वह अपनी बयान से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। अन्यथा भाजपा मुहिम को तेज कर डेहरी विधायक को उनकी औकात दिखाने का काम करेगी। इस मौके पर महामंत्री हरिशंकर मिश्र उपाध्यक्ष ऋषि कांत दुबे उर्फ गुड्डू दुबे,प्रीतम चंद्रवंशी, संजय प्रसाद गुप्ता,शोभा देवी, अरुण चौबे,विजय सिंह,रामप्रवेश चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, अनुपम कुमार,राकेश चौबे,कुलदीप चौधरी,रामनाथ चंद्रवंशी, रबिन कुमार सिंह,कृष्णा साह, अभय कुमार गुप्ता,मनु पासवान,नंदमोहन साह, विजय बहादुर राम,चाँद चौबे,अशोक ठाकुर,हीरानंद चौबे,बसंत चंद्रवंशी, लक्ष्मण उरांव,घुटुर यादव,अनिल चौबे,शोभनाथ यादव,रौशन पटवा आदि थे।