करगहर (रोहतास) करगहर प्रखंड अंतर्गत खड़ारी पंचायत सरकार भवन पर गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान खड़ारी पंचायत विभिन्न गांव से आए हुए ग्रामीणों का हूजूम लगा रहा। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। लोगो के द्वारा आवेदन के माध्यम से मौके पर विभागीय अधिकारी को सौंपा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 20 पंचायतों में हर दिन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय किया गया है। जिसके आलोक में गुरुवार को खड़ारी पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाया गया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत के विभिन्न गांवो से लोहिया स्वच्छता के अंतर्गत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य योजनाएँ संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसका निष्पादन आवेदन के आधार पर किया जायेगा। वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी कुमारी ने बताया कि मातृत्व लाभ, कन्या उत्थान योजनान्तर्गत अन्य योजनाओं का लाभ पंचायत के महिलाओं को मिलेगा ।
इस दौरान सभी विभाग के अधिकारव कर्मी मौजूद रहे। पंचायत के लोगो के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक मे समस्याओ का निष्पादन किया जायेगा। वही पीओ दिप्तेश कुमार ने मनरेगा से संबंधित लोगो का आवेदन पत्र संग्रह करते हुए कहा कि मनरेगा से संबंधित सभी आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादन किया जायेगा। मनरेगा से संबंधित छः पशु शेड का आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अशोक कुमार सिंह, पशु चिकित्सक श्रीकान्त कुमार, अंचल कर्मी संजय पंडित, अंचल अमीन विकास कुमार, जेई विनय कुमार, डाटा ऑपरेटर विनय कुमार ,राहुल कुमार , मुखिया अरविन्द कुमार सिंह, सरपंच सुनिता देवी, आवास सहायक, कृषि समन्वयक सहित कई अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद रहे।