डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। वाराणसी जंक्शन के यार्ड में भारी कंजेशन के कारण बीडीएम एवम वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस के डीडीयू जं तक/से आंशिक समापन/प्रारंभ की तिथि में विस्तार किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, 6 नवंबर तक ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी ट्रेन का आंशिक समापन डीडीयू जंक्शन पर होगा। वहीं, 7 नवंबर तक ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना ट्रेन का आंशिक प्रारंभ डीडीयू जंक्शन से होगा। जबकि 6 नवंबर तक ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू जंक्शन पर होगा। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर तक ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू जंक्शन से होगा।