
जनता के प्रती अधिकारियों को उत्तरदायी बनाने के लेकर डीएम नवीन कुमार द्वारा शुरु की गई पहल से लेट लतीफ दफ्तर पहुंचने वाले अधिकारियों पर शामत आ गई कार्यालय में समय से अंधिकारियों की अनुपस्थिति के लिए शुरु की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा में गत दो दिन में दस अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाबदेह संतोषजनक नहीं होने पर अन्य अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र का सबसे आधारभूत सोपान प्रखंड स्तरीय कार्यालय है। जहां से जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन और वितरण की प्रक्रिया होती है। आम जनों का प्रारंभिक वास्ता भी इन्ही कार्यालयों से होता है। इन कार्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त एंव दुरुस्त बनाने तथा कल्याणकारी योजनाओं के समुचित वितरण एवं आमजनों की शिकायत एवं सुझाव का समय निष्पादन के लिए वीसी कार्यक्रम शुरू किया गया। पिछले दो दिन की वीडियो कांफेंसिंग में दस अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं, जिन्ह स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके विरुद्ध अन्य कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहे अधिकारियों में जीविका, स्वच्छता, सांख्यिकी, कल्याण व स्वास्थ विभाग से जुड़े हैं। डीएम ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में दस बजे तक कार्यालय पहुंच जाएं। प्रतिदिन होने वाली वीडियो कांफेंसिंग बैठक में उनकी अनुपस्थिति अनिवार्य है। जो अधिकारी व वीडियो कांफेंसिंग में अनुपस्थित रहेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये अधिकारी मिले अनुपस्थित
3.11.2023
सांख्यिकी पदाधिकारी, तिलौथुः अरविंद कुमार
कल्याण पदाधिकारी, नासरीगंजः सुनिल कुमार
प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, काराकाटः मो. असरफ
स्वच्छता समन्वयक, नासरीगंजः चेतन आनंद
परियोजना प्रबंधक जीविका, कोचसः विनय कुमार बैठा
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, करहगरः मनोज शर्मा
प्रखंड जीविका प्रबंधक, राजपुरः सुधांशु तेज गौरव
4.11.2023
एमओआइसी, राजपुरः डा0 सतीश कुमार
स्वच्छता समन्वयक, बिक्रमगंजः आनंद कुमार सिंह
प्रखंड जीविका प्रबंधक राजपुरः सुधांशु तेज गौरव