
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के नीलकोठी मुहल्ले की रहने वाली रिद्धिमा राज ने सीआईएससीई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। यूपी की प्रतिभागी को हराकर गोल्ड जीता है। इस जीत से उन्होंने जिले का ही नहीं पूरे बिहार और देश में अपना नाम रौशन किया है। फिलहाल रिद्धिीमा जमशेदपुर के सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। रिद्धिमा के पिता रामानुज पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन रांची के खेलगांव में किया गया था। जिसमें पूरे भारत से 400 और बिहार-झारखंड से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उसने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। डेहरी के लोगों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, बीजेपी नेता बलराम मिश्रा, संजय तिवारी, महेंद्र ओझा, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, जगनाराण पाण्डेय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने रिद्धिमा को बधाई दी है। घर पर परिवार के लोगों ने मिठाईंया बांटी और केक भी काटा। केबी न्यूज से बातचीत में रिद्धिमा ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे पिता, माता रश्मि राज, चाचा सतीश पाण्डेय, कोच कुंदन कुमार सहित पूरे परिवार का हाथ है। माता रश्मि राज का कहना है कि बेटी स्वावलंबी बने औऱ देश का नाम रौशन करे यही कामना है।