सासाराम (रोहतास) शहर के पुरानी जी टी रोड स्थित कुशवाहा भवन के सभागार में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड द्वारा एक आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आभार कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के रोहतास जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की। आभर कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार में जातिगत जनगणना कराने के ऐतिहासिक कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को आभार व्यक्त करना था। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के अडिग निर्णय के कारण बिहार जातिगत जनगणना करने वाला देश का पहला राज्य बना है। विरोधियों और विपक्षियों के चालबाजियों और विरोध के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री बिहार के समाज और हर तबके के विकास के लिए अपने फैसले पर दृढ़ रहे और अंततोगत्वा आज सब परिणाम देख रहे हैं।आने वाले समय में जातिगत जनगणना से जहां एक ओर समाज को नई दिशा और दशा बदलेगी वहीं दूसरी तरफ यह विरोधियों पर करारा प्रहार भी करेगा।
प्रदेश महासचिव अमरेश चौधरी
ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों का परिणाम जातिगत जनगणना एक ऐतिहासिक कार्य है और अपने इस काम के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री को ताउम्र याद रखेगी और उनका आभार मानेगी। वस्तुतः एक युग पुरुष के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी पहचान जनमानस के समक्ष अंकित की है। वे युग युग तक भारतीय इतिहास में अमर रहेंगे।
प्रदेश सचिव बदरी भगत
ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों का परिणाम जातिगत जनगणना एक ऐतिहासिक कार्य है और अपने इस काम के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री को ताउम्र याद रखेगी और उनका आभार मानेगी।
प्रदेश महासचिव बिंदा चन्द्रवंशी ने कहा कि वस्तुतः एक युग पुरुष के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी पहचान जनमानस के समक्ष अंकित की है। वे युग युग तक भारतीय इतिहास में अमर रहेंगे।
प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज बिहार रोजगार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है अभी एक साथ 1लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नया कीर्तिमान रच गया है।साथ ही उन्होंने तमाम बाधाओं को पार करते हुए तमाम चुनौतियों को ध्वस्त करते हुए जातिगत जनगणना कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस आभार कार्यक्रम में अशोक चौधरी,सविता नटराज,संगीता सिंह, असलम अंसारी,अलख निरंजन,शाहिन अख्तर, धनन्जय पटेल धनजी चौधरी,राजेश सोनकर ,उषा पटेल, विनोद कुशवाहा राकेश सिन्हा, बनारसी पटेल,दीपक शर्मा,प्रमोद चौबे, वीरेन्द्र कुशवाहा वीरेंद्र गोंड आसुतोष सिंह राजेश पटेल गंगा बिंद जयशंकर पटेल सूरज पासी, इरशाद खान अरुण सोनी रमाकांत पटेल अजय महतो पप्पू सोनी प्रमोद कुमार पटेल राज सोनी,हसनैन खां, रजनीश पटेल,बृजनन्दन सैनी हृदया कुशवाहा, जमालुद्दीन सिद्दीकी,ठाकुर प्रसाद कुशवाहा,गुड्ड पटेल,दीपक चौबे, सभाचन्द चौधरी,प्रमोद चंद्रवंशी,तेजू पाठक,मिथलेश सिंह,संतोष शुक्ला,अशोक चंद्रवंशी,निखिल जय सिंह,धर्मजीत कुशवाहा,राजेंद्र राम ,अरुण राम,विनोद पाण्डे,सतेन्द्र सिंह,रामनाथ कुशवाहा,धर्मेंद्र कुशवाहा,विपिन कुशवाहा,डोमा राम,भाई जितेंद्र, अशोक सिंह भूपेंद्र खरवार,सहित कई अन्य उपस्थित थे।