डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाना स्वागत योग्य है।अगला प्रधानमंत्री अतिपिछड़ा समाज के नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।दलित अपने अधिकार के लिए आगे आए । स्थानीय पड़ाव मैदान में जिला दलित स्वाभिमान सम्मेलन में उक्त बाते राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार शाम कही। कहा कि जातीय जनगणना का आंकड़ा सरकार की ओर से जुटाया गया ।यद्यपि इस आंकड़े में कई तरह की विसंगतियां हैं। जिनकी चर्चा लोग करते रहते हैं । उन्होंने सरकार के आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला किया। कहा की सदन में सभी दल के लोगों ने साथ दिया तो मैं भी अपनी पार्टी की ओर से सरकार के इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता हूं।उन्होंने कहा कि दलित समाज को राज्य में बड़े भाई छोटे भाई ने ठगने का काम किया है । विकास के दौर में उनको तो जगह मिलने चाहिए अब तक नही मिली है।आप की सजगता व सक्रियता के अभाव में आपको लाभ नहीं मिल पाता ।आप बोट देते है लेकिन लाभ लेने में आगे नही आते ।उन्हे जनता ने शक्ति दी तो वे उन्हें आगे लाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा का बेटा नरेंद्र मोदी 2024 में पीएम बनेगा।सभी को उनकी संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी मिलेगी ।आपके हक के लिए लड़ाई लड़ने का काम एक वकील के रूप में वे करेंगे । सभा को पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के नेता व नप के पूर्व चेयरमैन शंभू राम व महेंद्र बैठा ने संचालन किया।मौके पर जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ,रिंकू सोनी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।