
तिलौथू व अमझोर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वहीं दो अन्य वारंटी को भी गिरफ्तार हुए हैं। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि दुधमी डेहरी निवासी भरत भुइयां को गिरफ्तार किया है। जबकि कोइरीडीह गांव के लवकुश को एवं तिलौथू उत्तरपट्टी मोहल्ला के अनिल चौधरी को वारंटी के रूप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तिलौथू एलटीएफ के अधिकारियों ने सरैया गांव में छापेमारी के दौरान 36 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में थानाध्यक्ष केके केशरी के नेतृत्व में एलटीफ के अधिकारियों ने छापेमारी कर नरेश चौधरी और दशरथ राम को गिरफ्तार किया।