
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 9 नवंबर गुरुवार को लीगल सर्विस डे के अवसर पर जिले में विधिक जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पारा विधिक स्वयं सेवको एवं पैनल अधिवक्ताओं सहित न्यायालय कर्मियों तथा अधिवक्ता द्वारा रैली निकाला गया। उक्त रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री अभिषेक कुमार दास, एडीजे प्रथम श्री सुनील कुमार वर्मा, एडीजे श्री बृजेश मणि त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर श्री उमेश कुमार, श्री राकेश कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे। वही रमा जैन बालिका उच्चतर विद्यालय सासाराम में दहेज उत्पीड़न एवं परिवार में होने वाले विवाद पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस क्रम में पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा पंचायतों के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को जागरुक कर विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। साथ ही साथ जिले के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।