
नासरीगंज (रोहतास) नगर स्थित वार्ड संख्या 02 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस विद्यालय प्रांगण में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों ने तरह-तरह की फैंसी ड्रेस पहनकर प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने की प्रस्तुति से एक समय ऐसा लगा कि दर्शकों की आंखें ठहर सी गई हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विज्ञान प्रदर्शनी भी बच्चों के द्वारा लगाई गई । बच्चे स्वावलंबी बने, इसके लिए शिक्षकों ने भी उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर अख्लाक अहमद ने कहा कि यदि विज्ञान की गहराई को समझना हो तो उसे प्रैक्टिकली करके देखें। संस्था के प्रधानाध्यापक मो०असद ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें एक्टिव होकर सतत प्रयास करते हुए रहने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन ब्यवस्थापक अजय कुमार व कोऑर्डिनेटर हेसामुद्दीन अंसारी उर्फ नेता सर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आमरीन खातून, अयान रजा, शाहीन प्रवीन, आलिया, अल्फिया, रिफ्त परवीन, अफशां, अहद, अयान कायनात,आरीफ, आतिफ, अलीशा, यूनुस अंसारी एवं अभिभावकगण लोग उपस्थित थे।