
सासाराम (रोहतास)। सासाराम स्थित संत पॉल स्कूल के परिसर में चित्राँश परिवारों ने भगवान चित्रगुप्त पूजा सामूहिक तौर से धूम धाम से किया। इस चित्रगुप्त पूजा समारोह का आयोजन टीम चित्रांश के बैनर तले आयोजित किया गया। इस सामूहिक पूजा में विधिवत तौर से भगवान चित्रगुप्त महाराज का कथा पाठ पंडित राजगृह तिवारी ने किया। कथा के उपरांत सामूहिक हवन भी किया गया। इस वर्ष टीम चित्रांश के बैनर तले सायं 07 बजे संत पॉल स्कूल के प्रांगण में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख़्तर, इशरत जहाँ, राधा श्रीवास्तव, बजरंग हिमांशु, अमित रंजन, राजा मण्डल, शेट्ठी यादव शिरकत करेंगे। इस भजन संध्या एवं संस्कृति कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति होगी। साथ में अनेकों गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में रोहतास ज़िला के प्रसिद्ध शिक्षा विद् डॉ एस पी वर्मा , अश्विनी सिन्हा, अभिनीत प्रवीण उर्फ़ सनी , दिलीप सिन्हा, अश्विनी प्रकाश सिन्हा, मनीष आनंद, डॉ मनोज, अंकित पराग, हर्ष वर्धन, चित्रांश हिमांशु, आदित्य, सौरभ, अरुण, अनुज, शुभम, पीयूष विजय, मिंटू लाल, तरुण, रवि प्रकाश, दीपक सुजीत, शशांक, अंशु, रानू, गोल्डी, पीयूष, मनोज लाल, शैलेश, सुजीत, दीपक मुख्य भूमिका में रहे। इस पूजा के उपरांत डॉ वर्मा समेत सभी आयोजकों ने बताया की आज चित्रगुप्त समाज सिर्फ़ कायस्थ समाज तक सीमित नहीं है। हर व्यक्ति जो जीविकोपार्जन हेतु कलम का प्रयोग करता है वह चित्रगुप्त समाज का अंग है।