
सासाराम (रोहतास) सासाराम – कुम्हऊ रेल खंड में किलोमीटर संख्या 573/26-28 के बीच अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा डाउन लाइन ट्रैक सर्किट संख्या सी36टीएफ एवं 36टी टीआर एन्ड का टीएलडी बॉक्स को तोड़कर तथा 36 टी का जंफर केबल करीब 06 मीटर को काट कर ले गए थे। उक्त घटना के बावत वरीय अनुभाग अभियंता/सासाराम द्वारा एक लिखित प्राथमिकी दिया गया। जिसके आधार पर सासाराम पोस्ट पर मुकदमा अंतर्गत धारा-3 रेलवे संपत्ति(अवैध कब्जा) अधिनियम व धारा-174 (सी)रेल अधिनियम विरुद्ध अज्ञात दर्ज कर जांच का भार उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत को सुपुर्द किया गया था। जिसके जांच व खोजबीन के क्रम में दिनांक 14.11.2023 को किलोमीटर संख्या 573/26-28 के मध्य डीएफसीसी लाइन के उत्तर स्थित झाड़ी से छुपाकर रखे गए जम्फर केबुल के दो टुकड़े व टीएलडी बॉक्स सहित अपराधी तमन्नू खान उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मरहूम महंगी खान निवासी ग्राम मुरादाबाद,वार्ड संख्या 9, थाना मुफ्फसिल सासाराम, जिला रोहतास,(बिहार) को पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को रेल न्यायालय गया के समक्ष समय से आग्रसरित किया गया।