
शिवसागर (रोहतास) नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तत्वाधान में वुधवार को थाना परिसर में वरिष्ठ नागरिकों की आमसभा थानाध्यक्ष राकेश गोसाई की अध्यक्षता एवं संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय “एलौन” के पर्यवेक्षण में अजोजित गई। जिसमे बुजुर्गो को सहयोग एवं शुलभ न्याय दिलाने के लिए सीनियर सिटीजन सेल का गठन किया गया।चेनारी सह शिवसागर के पुलिस इंस्पेक्टर ईश्वरानन्द पाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सभा को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने बुजुर्गों का देखभाल करना हम सबकी जिम्मेवारी व कर्तव्य होता है, वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या बताये पुलिस उनकी सेवा में सदैव ततपर रहेगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं बुजुर्गो को सताने वालों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय “एलौन” ने कहा की वरिष्ठ नागरिकों को न्याय सुविधा दिलाने के लिए 2007 में फरीदाबाद (दिल्ली) के एसपी अशोक मित्तल द्वारा पुलिस थानों में दो पुलिस अधिकारी एवं नव वरिष्ठ नागरिकों की ग्यारह सदस्यीय सीनियर सिटीजन सेल गठन की शुरुआत की गई है जो थाना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करती है। रोहतास में तत्कालीक एसपी विकास वैभव द्वारा 2010 से जिले के थानों में इस व्यवस्था को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना स्तर पर न्याय नही मिलने से बूढ़े-बुजुर्गों में आगे की कानूनी सहायता लेने की हिम्मत ही नही बचती है। श्री एलौन ने वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों पर तुरन्त उचित कार्यवाही एवं उनके परिवारिक विवादों का निपटारा सौहार्दपूर्ण तरीके से करने की अपील पुलिसकर्मियों से किया। नवगठित सेल में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई अध्यक्ष सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव उपाध्यक्ष तथा बद्रीनारायण सिह,शिवपूजन शर्मा, डॉ. के बी सिह, रामचन्द्र प्रसाद, शंकर पासवान, धनवर्ता देवी, रौशन पासवान सदस्य बनाये गए। मौके पर सत्यनारायण स्वामी,सुग्रीव प्रसाद सिह, बबन सिह, हरिशंकर तिवारी, विमल पांडेय, रामायण चौबे, रामचन्द्र तिवारी, अशोक सिह, सुरेंद्र प्रसाद, नथुनी सिह,रामराज तिवारी, रामजी सिह, रामदयाल बिन्द, रामप्रवेश सिह, कमलबदेबी, लक्षिया देवी, हरिहर राम, नारायण सिह, गंगिया कुंवर, रचना देवी, फुलझारो देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।