
करगहर (रोहतास) जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की शाम श्री महालक्ष्मी पूजा समिति के तत्वाधान में वीर भगत सिंह क्लब करगहर के द्वारा आज की शाम एक दिया शहीदों के नाम के तहत शहीदों के परिवारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ संरक्षक व कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रत्याशी करगहर विधानसभा महेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया। वही सम्मान समारोह का उद्घाटन राजेश कुमार गुप्ता विधायक सासाराम, संतोष कुमार मिश्रा विधायक करगहर व थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के वीर सपूत अमर शहीदों को 551 दीप आम जनमानस के द्वारा समर्पित किया गया। वही सम्मान समारोह में उपस्थित देश के वीर सपूत अमर शहीदों के परिजनों को विधायक राजेश कुमार गुप्ता व संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र पुष्पहार के साथ-साथ भगत सिंह का फोटो एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।वही सम्मान समारोह में उपस्थित सीआरपीएफ के एक ऐसे जवान जिनका एक आंख और एक हाथ उनके शरीर का अब हिस्सा नहीं है। इनको सम्मानित करते वक्त पूरा माहौल गमगीन हो गया। वीर सपूत अमर रहे जैसे नारों से कार्यक्रम स्थल गुजने लगा। वही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित श्री महालक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक फेकू सेठ, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गोपाल गुप्ता, दिलीप सेठ, अभिनंदन गुप्ता,कपिल सेट धर्मवीर से दीपक सेठ, शैलेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दिवाकर रौनियार, शिबू गुप्ता, सरोज सेठ, सहित काफी संख्या में सदस्य एवं लोग उपस्थित रहे।