
करगहर (रोहतास) करगहर थाना अंतर्गत सोनी कुशही रोड में पिपरा निवासी तसमुद्दीन शेख की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। मामले की जानकारी घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने दी। लोगों ने बताया कि पिपरा निवासी तस्मुद्दीन शेख पिता जलील शेख एजेंसी से नई मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव घर पिपरा जा रहा था। अचानक नियंत्रण खो बैठा और चाट के गहरे पानी में जा गीरा जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तसमुद्दीन शेख नामक युवक भागलपुर में बिहार पुलिस का नौकरी करता था। उसके घर में शादी का दिन रखा गया था। घटना की जानकारी मिलते हि घटनास्थल पर करगहर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में लग गई है।