
अभिषेक कुमार संवाददाता।
DEFCC की सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयषी द्वारा राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश से रोहतास वन प्रमंडल अंर्तगत तुतला भवानी ईको टूरिज्म, डेहरी रेंज और दुर्गावती डैम का परिभ्रमण करते हुए क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही नयी परियोजनाओं को समर्पित करने और जारी कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिससे आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सके। इस दौरान DFO रोहतास, श्री मनीष वर्मा के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।