
नौहट्टा संवाददाता ।प्रखंड क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत के पंचायत भवन में तथा तिलोखर पंचायत के परछा मे आत्मा के द्वारा कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन ने सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं की जानकारी दी। अनुदानित बीज वितरण, कृषि यांत्रिकी के बारे मे जा दी। बीटीएम रोहित कुमार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े विषयों रवि बीज वितरण एवं फसल अवशेष प्रबंधन एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में जानकारी दी गई।एटीएम राजीव द्विवेदी ने रवि फसल में होने वाले रोगों के बारे में एवं उसके प्रबंधन के उपाय के बारे में बताया साथ ही साथ आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में किसानों के अवगत कराया। किसानों द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े समस्या के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में जानकारी मांगी गई। मौके पर उपमुखिया सीता देवी, एटीएम जितेंद्र सेन किसान सलाहकार मुन्ना कुमार, रामाशंकर मिश्रा, संतोष यादव बबलू कुमार हीरा चौबे दिनेश मेंहता विनोद मेंहता मुखलाल साह सहित सैकड़ो किसान थे।