राज्य में 80 हजार शिक्षकों के योगदान की रिपोर्ट जिलों ने शिक्षा विभाग को शनिवार को भेज दी है। कुछ जिलों से शिक्षकों के योगदान की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 25 नवंबर की शाम तक हर नए शिक्षक के नाम और योगदान की तिथि के साथ रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजने के लिए कहा था। वहीं 21 नवंबर तक कक्षा मे पढ़ाने के लिए कहा था। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित 1,10,000 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इस तरह देंखे तो करीब 30,000 शिक्षकों के योगदान की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। हालांकि यह पहले से साफ हो गया है कि करीब 25 हजार नियोजित अध्यापकों ने अभी तक योजनाबध्द तरीके से योगदान नहीं किया है।