
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार संविधान जागरुकता पखवाड़ा मना रही है। सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि इसका आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जा रहा है। अंतिम दिन 2 दिसंबर को सासाराम शहर के मोकर के मध्य विद्यालय सेमरा में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्राधिकार के जिलाध्यक्ष करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि इस कैंप में विभिन्न मामलों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही गरीबी उन्मूलन, ट्रांसजेंडर एवं बच्चों के मामलों के जानकारी दी जाएगी। साथ ही जॉब कार्ड, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड आदि भी मौके पर बनाया जाएगा। इसको लेकर अभी सही तैयारी शुरू कर दी गई है।