
हिसुआ (नवादा)थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। मृतका डुमरी निवासी अवधेश कुमार की पत्नी रजनी कुमारी बताया गया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। मृतका का मायके बिहार शरीफ बताया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हिसुआ थाने को दिया। सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है । घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दिया। सूचना पर उसके स्वजन पहुंचे। इस मामले में मृतका के पिता अनिल प्रसाद ने कहा कि हमारे दामाद हमेशा हमारी बेटी रजनी को मारपीट करता था और शनिवार को गला दबाकर हत्या कर भाग गया । इस सम्बंध में हिसुआ थाना के एसआई हिमांशु ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। मृतका के गले में रस्सी डालकर हत्या कर दिया है।घटना के बाद मृतका के पति घर छोड़कर भाग गया है। उन्होंने ने बताया कि उसका पहला पत्नी बीमारी से मरने के बाद आरोपी ने दूसरी शादी किया था। वैसे विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चलेगा। कहा गया आवेदन के मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा। शव को पुलिस कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है ।