
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि छुट्टी को लेकर जानबुझकर बीजेपी नेता भ्रम फैला रहे हैं। बिहार के पुर्णिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवरात्रि व जन्माष्टमी की छुट्टी में कटौती की बात पर केवल लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग का आदेश पूरी तरह साफ है. कहा कि बिहार सरकार की नियत पर सवाल खड़ा करने वाले समझ चुके हैं कि उनकी राजनीति पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर इस मामले में भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा की बजाय इसके सरकार के आदेश को समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छुट्टी के संबंध में शिक्षकों की भावनाओं को आहत करने का बिहार सरकार का कोई भी इराजा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। बिहार इस तरह का इकलौता राज्य है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के बेहतर हित के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने साफ किया कि शिक्षा विभाग के आदेश में शिवरात्रि या फिर जन्माष्टमी या फिर कोई अन्य पर्व की छुट्टी में कटौती की बात है ही नहीं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मामले में बेवजह का शोर मचा रहे हैं। इस मामले में शिक्षक या आम लोग विभागीय आदेश को देख सकते हैं।