
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड 11 के हरिहरगंज मोहल्ला में शनिवार की रात साढ़े नौ बजे अपराधियों ने एक वृद्धा घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका अख्तरी बेगम (70) स्वर्गीय मोहम्मद सलीम की पत्नी हैं। इस संबंध में आस पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला अपने घर में अकेले रहती थी। पास के लोगों ने शाम को देखा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में शोर की आवाज सुनाई दी. लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। पड़ोसियों को कुछ शक होने पर लोग वहां पहुंचे और दरवाजा खुला दिखा। जानकारी मिली कि वृद्धा मृत पड़ी हैं। महिला की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि लूटपाट के उद्देश्य से घर में घुसे अपराधियों ने वृद्धा के द्वारा विरोध करने पर उनकी हत्या कर फरार हो गए हैं। मृतका के शरीर पर चोट के निशान से लगता है कि हत्या किसी धारदार हथियार से मारपीट के दौरान की गई है । शव के निकट एक छुरा और डंडा भी बरामद हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एसडीपीओ कुमार संजय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटना के विषय में अभी जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद आस पास के लोग सहमे हुए हैं।