
नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के पहड़िया लहबर माई के प्रांगण में अखण्ड कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यहाँ पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर पड़रिया गाव के ग्रामीण जनता में भारी उत्सुकता है लोग अखण्ड कीर्तन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है बताते चले कि अध्यक्ष के स्वास्थ्य गड़बड़ होने के बाद भी भक्ति कार्यक्रम जारी रहा है इस मंदिर में सालो भर पूजा पाठ मुंडन कथा होते रहता है लहबर माई मन्दिर में श्रद्धा भक्ति रखने वालों को मनोकामना पूर्ण होता है दूर दराज से भी लोग पहुचते है पूजा करने इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा,नारद मिश्र रामवधेश मिश्र, फुदुन मिश्रा, कृपा नाथ मिश्रा, गुड्डू सिंह, सुधीर सिंह, प्रदीप मिश्रा, गुड्डू मिश्रा रामधीन मिश्रा अगस्त मिश्रा नन्हे मिश्रा बबलू मिश्रा मुकेश मिश्रा,महेंद्र, उपेंद्र, उज्वल, नवीन, मनु, बबन, रवि, गोरामन, सुरजीत, नितेश सहित भारी संख्या में पड़रिया के ग्रामीण जनता मौजूद थे।
