बगहा। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलपुर एसएसबी कैंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर गन्ना से लदे तेज रफ्तार एक ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक मंगलपुर गांव के निवासी थे और एक साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना के पश्चात ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया है। घटनास्थल पर अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।