छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कल रविवार की देर रात को एक बारात में हर्ष फायरिंग के कारण 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के कल रविवार को अनुसार थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव में एक बारात आयी हुईं थीं। बारातियों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान फायरिंग से गांव निवासी अमरजीत कुमार (18),चंदन कुमार (10), पिंटू कुमार (13),राजू कुमार (12)और ऋतिक कुमार (13) घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए पटना भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।