
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक हालत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें अच्छे तरीके से इलाज की जरूरत है। मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि इसके पीछे उनका किसी भी तरह का ताना या तंज नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मानते है कि सच्चाई है कि सीएम की हेल्थ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम पूरे बिहार की जिम्मेदारी है। उनका सही तरीके से इलाज कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सीएम नीतीश कुमार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर लोगों के सामने लाया जाए। बता दें कि इस मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट किया था। इस मामले में गिरिराज सिंह ने भी मांझी के पोस्ट पर रिप्लाई किया था। कहा था कि मांझी की चिंता जायज है।